Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वन विभाग कवर्धा द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही – आरोपी जेल भेजा गया




क्रमांक 36 / दिनांक 21.08.2025


वन विभाग कवर्धा द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही – आरोपी जेल भेजा गया


आज दिनांक 21.08.2025 को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्री निखिल अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी, कवर्धा के निर्देशन, श्री सुयश धर दीवान, उपवनमंडलाधिकारी, पंडरिया के मार्गदर्शन तथा श्री महेन्द्र कुमार जोशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पंडरिया (पूर्व) एवं श्रीमती पल्लवी गंगबेर, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पंडरिया (पश्चिम) के कुशल नेतृत्व में वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) एवं (पश्चिम) के अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।


जांच के दौरान वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) अंतर्गत परिसर कोदवा के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 522 वनक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर आरोपी हरि सिंह पिता बंशी, जाति-गौड़, निवासी ग्राम भड़गा, तहसील-कुकदूर, जिला-कबीरधाम के विरुद्ध कार्यवाही की गई।


आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(क), 33(1)(ख), 33(1)(ग), 33(1)(च), वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9 सहपठित धारा 2(1), धारा 16(क), 16(ग), धारा 50, 51 एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20040/22 दिनांक 14.08.2025 तैयार किया गया।


सुसंगत धाराओं के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंडरिया, जिला कबीरधाम (छ.ग.) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अतिक्रमण-रोधी कार्यवाही में श्री देवनाथ सिदार, सुश्री अनामिका वर्मा (प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल), श्री विलास कुम्भकार (उपवनक्षेत्रपाल), श्री अरूण कुमार दुबे, श्री संतोष सिंह साकत, श्री दिलीप कुमार चन्द्राकर, श्री सुभाष चन्द्र भारद्वाज, श्री जोधन सिंह ठाकुर, श्री राम सिंह साहू (वनपाल), श्री सुदर्शन साहू, श्री गौरीशंकर साहू, कु. उमेश्वरी श्याम, श्री अजीत कुमार पाल, श्री तारकेश यादव, श्री विष्णु सिंह धुर्वे, श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर, कु. जयश्री कौशल, श्री श्रीराम गुप्ता एवं श्री पुनाराम धुर्वे (वनरक्षक) का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments