क्रमांक 35 दिनांक 21.08.2025
वन विभाग कवर्धा द्वारा अवैध चराई पर कार्यवाही
वनमंडलाधिकारी, कवर्धा के आदेशानुसार, उपवनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देशन एवं परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा के मार्गदर्शन में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बंजारी, परिसर रक्षक जामपानी, परिसर रक्षक करचोरभट्टी एवं बेलापानी ग्रामवासियों की उपस्थिति में दिनांक 20.08.2025 को जामपानी बीट के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 48 में गश्त की गई।
गश्त के दौरान वनभूमि में अवैध रूप से भेड़, बकरी एवं ऊंटों की चराई कराई जा रही थी। मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्तीनामा तैयार किया गया एवं जप्ती की गई। इस संबंध में पी.ओ.आर. क्रमांक 20728/14 दिनांक 20.08.2025 जारी कर कुल ₹6,840/- (रुपये छ: हजार आठ सौ चालीस मात्र) की जुर्माना राशि वसूल की गई तथा मौके से बेदखली की कार्यवाही की गई।
वन विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि वनभूमि में अवैध चराई, अतिक्रमण अथवा किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments