जिले में रबी फसल सुरक्षित, फसल क्षति की जानकारी मिलने पर पटवारियों, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा किया जाएगा सर्वे कार्य
पहाड़ी क्षेत्रों के 12 संकुल के सभी स्कूल 10 से 3 बजे तक होगी संचालित
कलेक्टर ने शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था व अलाव जलाने के दिए निर्देश
कवर्धा, 09 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोब ने आज जिले में शीत लहर में बढ़ते ठंड के प्रभाव को देखते हुए कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि जिले में वर्ष 2022-23 में 1 लाख 78 हजार 880 हेक्टेयर रकबा में रबी फसल की बोआई की गई है। जिस पर राजस्व और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की टीम द्वारा सतत रूप से निगरानी की जा रही है। किसानों द्वारा क्षतिपूर्ति की शिकायत आने या क्षति की जानकारी मिलने पर पटवारियों, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा। रबी फसल के अंतर्गत गेंहू, मक्का, रागी 20 हजार 560 हेक्टेयर, दलहन का 1 लाख 12 हजार 625 हेक्टेयर, तिलहन का 11 हजार 550 हेक्टेयर, गन्ना और सब्जी 23 हजार 735 हेक्टेयर और उतेरा 10 हजार 410 हेक्टयर रकबा में फसल बोई गई है।
कलेक्टर श्री महोबे ने जिले में ठंड या ओला पड़ने से रबी फसल की सुरक्षा के निगरानी के लिए राजस्व, उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होनें विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फसल की निगरानी सतत रूप से करने कहा। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक फसल की किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। किसानों द्वारा क्षतिपूर्ति की शिकायत आने या क्षति की जानकारी मिलने पर पटवारियों, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री आर.एन. पाण्डेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ठण्ड को देखते हुए वनांचल क्षेत्र के 12 संकुल के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठण्ड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में संचालित 12 संकुल के सभी स्कूलों में समय परिवर्तन करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 12 संकुलों में चिल्फी, बहनाखोदरा, मुनमुना, रोल, समनापुर, सिवनीखुर्द, रेंगाखार, उसरवाही, खारा, बोक्करखार, दलदली और भुरसीपकरी शामिल है। जिसके अंतर्गत स्कूल 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, मदरसा विद्यालयो के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। जिसके अंतर्गत दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली हाई, हायरसेकेण्डरी स्कूल अपरान्ह 12.45 बजे से 4 बजे तक संचालित होगा। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं यथावत प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक संचालित होगी। कलेक्टर श्री महोबे ने स्कूलों के संचालन के समय परिवर्तन को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था व अलाव जलाने के दिए निर्देश
जिले के तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप जारी है तथा आने वाले दिनों में इसमें और अधिक गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आमजनों से अपील की है कि इस बदलते मौसम में थोड़ी सावधानी बरतते हुए अपने व परिजनों की सेहत और खानपान का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का खास तौर पर खयाल रखने की सलाह देते हुए कहा है कि शीतलहर के प्रकोप की आशंका को दृष्टिगत करते हुए बुजुर्ग और बच्चे यथासम्भव घर पर ही रहें। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले में सभी जरूरतमंदो और बेसहारा लोगो को शीत प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को चौक-चौराहों तथा विभिन्न स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शीतलहर के चलते आमजन में सर्दी, खांसी, श्वास लेने में तकलीफ आदि पाए जाने पर जिला चिकित्सालय सहित अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भण्डारण एवं समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मैदानी स्तर पर लगातार निगरानी एवं चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा है।
0 Comments