प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन की अनुशंसा पर निर्माण कार्यों के लिए 25 लाख 10 हजार 700 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
कवर्धा 06 अगस्त 2025। कैबिनेट मंत्री व कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मां द्वारा कवर्धा विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों में निर्माण कार्यां के लिए प्रभारी मंत्री मद से 25 लाख 10 हजार 700 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा, कवर्धा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कवर्धा क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। प्रभारी मंत्री मद से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बानों में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आहता निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपए, ग्राम पंचायत भागुटोला में सरस्वती शिशु मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, उपपंजीयक कार्यलय बोड़ला में विश्राम के लिए सीमेंट कुर्सी एवं शेड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 60 हजार 700 रूपए और उपपंजीयक कार्यलय बोड़ला में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 50 हजार उरूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
0 Comments