Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माननीय श्री संतोष पांडेय, सांसद, लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक, कबीरधाम में #एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

 




 दिनांक 20.07.2024


माननीय श्री संतोष पांडेय, सांसद, लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक, कबीरधाम में #एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother   अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

 

  माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर #एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother प्रारंभ किया गया है जो मूलतः वृक्षारोपण अभियान है। 


इस परिपेक्ष्य में आज दिनांक 20.07.2024 को  माननीय श्री संतोष पांडेय, सांसद राजनादगांव की गरिमामय उपस्थिति में  शासकीय पालीटेक्टिक कबीरधाम में मिश्रित प्रजाति के 50  पौधा रोपण किया गया। इसमें अशोक -10, आम-10, कटहल-05, बेल-05, कदम-05, खम्हार-05, आंवला-05, जामुन-05 सम्मिलित है।

इस अवसर पर शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी, उप वन मंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा तथा क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments