विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर युवा नेता का कामू बैगा के द्वारा जिला पंचायत सीईओ श्रीमान संदीप कुमार अग्रवाल से मुलाकात किए
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के लगभग 11 परिवार ग्राम पंचायत दरिया, तितरी, शीतलपानी से 15 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत रेंगाखार जंगल के आश्रित ग्राम करौंदाबहरा में निवास करते हैं परंतु आज प्रायंत तक उनकी राशन कार्ड पूर्व में निवासरत- ग्राम पंचायत से संचालन किया जा रहा है रेंगाखार जंगल से 12 से 20 किलोमीटर ग्राम पंचायत दरिया, तितरी, शीतलपानी से राशन लाने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है, हितग्राही का नाम जो:- सुनीता बाई- पति दुरूप सिंह, भागरती - पति अंतराम, शुकवारो बाई- पति बुधराम, सुकबती बाई- पति अकल सिंह, मेंग बाई-पति बरतू राम, भूरि बाई-पति फगुवा सिंह, दूरपति बाई-पति रतन सिंह बैगा, कुंती बाई-पति डोंगर सिंह, लच्छान बाई -पति कार्तिक, फगनी बाई -पति मोती लाल, सुधिया बाई-पति फगूवा सिंह
इस पर युवा नेता कामु बैगा ने कल दिनांक 3 जुलाई को वनांचल रेंगाखार का दौरा में रहा, जहां ग्रामिणो द्धारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया था, उनकी समस्याओं को लेकर आज जिला पंचायत सीईओ श्रीमान संदीप कुमार अग्रवाल साहब से मुलाकात कर आवदेन दिया जिस पर सीईओ साहब द्वारा संबंधित अधिकारी को समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आदेशित किया गया।
0 Comments