Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कवर्धा वनमंडल के खिलाड़ियों का 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता देहरादून (उत्तराखंड ) में उत्कृष्ट प्रदर्शन




क्रमांक  54  दिनांक 22-11-2025


कवर्धा वनमंडल के खिलाड़ियों का 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता देहरादून (उत्तराखंड ) में उत्कृष्ट प्रदर्शन





28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 12 नवम्बर से 16 नवम्बर 2025 तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के लगभग 6495 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया, जिनमें कवर्धा वनमंडल अंतर्गत 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया। कवर्धा वनमंडल, जिला कबीरधाम सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित करते हुए इस प्रतियोगिता में श्रीमती मीना ध्रुवे, उप वनक्षेत्रपाल ने पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग में 2 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक, श्री सत्यजीत भट्ट, वनरक्षक ने लांग-हाई जम्प में 2 स्वर्ण एवं रिले में 1 रजत, सुश्री फुलन्ती भगत, उप वनक्षेत्रपाल ने लांग जम्प में स्वर्ण पदक, श्री युधिष्ठिर साहू, वनरक्षक ने 5000 मी. दौड़ में कांस्य पदक, 800 मी., 1500 मी. एवं 25 किमी. में चतुर्थ स्थान तथा श्री विजय चौधरी, वनपाल ने एथलेटिक्स में रिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कवर्धा वनमंडल अंतर्गत खिलाड़ियों ने कुल 5 स्वर्ण, 3 रजत, 1 कांस्य पदक तथा 4 चतुर्थ स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।


वनमंडलाधिकारी कवर्धा श्री निखिल अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती मीना ध्रुवे, उप वनक्षेत्रपाल ने पावर लिफ्टिंग 69 कि.ग्रा. वर्ग (वेटरन) में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक, पावर लिफ्टिंग 69 कि.ग्रा. वर्ग (ओपन) में द्वितीय स्थान रजत पदक, वेट लिफ्टिंग 77 कि.ग्रा. वर्ग (वेटरन) में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक तथा वेट लिफ्टिंग 77 कि.ग्रा. वर्ग (ओपन) में द्वितीय स्थान रजत पदक प्राप्त किया। श्री सत्यजीत भट्ट, वनरक्षक ने पुरुष ओपन लांग जम्प में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक, पुरुष ओपन हाई जम्प में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक एवं 100 मीटर रिले में द्वितीय स्थान रजत पदक प्राप्त किया। सुश्री फुलन्ती भगत, उप वनक्षेत्रपाल ने सीनियर वेटरन महिला लांग जम्प में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक प्राप्त किया। श्री युधिष्ठिर साहू, वनरक्षक ने पुरुष 5000 मी. दौड़ में तृतीय स्थान कांस्य पदक प्राप्त किया तथा अन्य स्पर्धाओं (800 मी., 1500 मी., 25 किमी.) में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। श्री विजय चौधरी, वनपाल ने एथलेटिक्स रिले स्पर्धा में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी तरह आगे भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।


*खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन*

1. श्रीमती मीना ध्रुवे, उप वनक्षेत्रपाल

पावर लिफ्टिंग 69 कि.ग्रा. (वेटरन) – गोल्ड मेडल

पावर लिफ्टिंग 69 कि.ग्रा. (ओपन) – सिल्वर मेडल

वेट लिफ्टिंग 77 कि.ग्रा. (वेटरन) – गोल्ड मेडल

वेट लिफ्टिंग 77 कि.ग्रा. (ओपन) – सिल्वर मेडल


2. श्री सत्यजीत भट्ट, वनरक्षक

पुरुष ओपन लांग जम्प – गोल्ड मेडल

पुरुष ओपन हाई जम्प – गोल्ड मेडल

100 मीटर रिले – सिल्वर मेडल


3. सुश्री फुलन्ती भगत, उप वनक्षेत्रपाल

सीनियर वेटरन महिला लांग जम्प – गोल्ड मेडल


4. श्री युधिष्ठीर साहू, वनरक्षक

5000 मीटर दौड़ – ब्रांज मेडल

800 मीटर – चतुर्थ स्थान

1500 मीटर – चतुर्थ स्थान

25 किमी दौड़ – चतुर्थ स्थान


5. श्री विजय चौधरी, वनपाल

एथलेटिक्स (रिले) – चतुर्थ स्थान

Post a Comment

0 Comments