कलेक्टर के निर्देश पर लोहारा एसडीएम ने विकासखंड सहसपुर लोहारा के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों की ली बैठक
कवर्धा, 20 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा नायक ने जनपद पंचायत लोहारा के सभागृह में 19 जुलाई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए बचे परिवारों की जानकारी ली गई एवं राशनकार्डो में आधार, मोबाइल नंबर सीडीग करने में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही राशन दुकानों में समय पर राशन भंडारण, वितरण कार्य पूर्ण करने व राशनकार्डधारियों को समय पर संपूर्ण राशन प्रदान करने निर्देशित किया गया।
बैठक में राशन दुकानों को महीने में पूरे 30 दिन खुला रखने के लिए एवं प्रति राशन दुकान में केवल एक ही विक्रेता रखने, किसी भी दुकान में खराब या निम्न गुणवत्ता का राशन वितरण नहीं करने का निर्देश किया गया। बैठक में वर्ष 2024-25 धान खरीदी की तैयारी के लिए पीडीएस बरदानों का उठाव कराने एवं सुरक्षित रखने निर्देशित किया गया। गाँव के पंजीकृत श्रमिकों परिवार का, राशनकार्ड के लिए पात्र परिवारों का, राशनकार्ड में नए सदस्य जोड़ने संबंधी कार्यवाही एवं ग्राम में सूचना, प्रसार-प्रसार करने तथा बैगा निवासरत गांव में राशन कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले व बैठक में अनुपस्थित दुकान संचालकों को नोटिस जारी करने और आगे कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश किया गया है।
0 Comments