Header Ads Widget

Responsive Advertisement

big-breking:-कामाड़बरी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कैम्प आयोजित



कामाड़बरी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कैम्प आयोजित

*कबीरधाम बोड़ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगांव जंगल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम कामाडबरी में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसका*

प्रभात फेरी परियोजना कार्य योगाभ्यास उसके पश्चात बौद्धिक परिचर्चा में थाना बोड़ला के थाना प्रभारी श्री व्यास नारायण चूरेंद्र के द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम शिक्षा के अधिकार पास्को एक्ट एवं विभिन्न कानून के बारे में श्रेणी के अपराध के संबंध में सरल एवं सहज रूप में एनएसएस के स्वयंसेवकों को जानकारी दिया गया साथ ही किशोर अवस्था में शारीरिक एवं मानसिक बदलाव के संबंध में बताते हुए मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के लिए करें अनावश्यक ना करे उन्होंने कहा लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासित रहकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए व अन्य गलत गतिविधि से दूर रहें साथ ही पुलिस विभाग में जाने के लिए तैयारी कैसे करें एवं योग्यता क्या होनी चाहिए इस पर भी जानकारी दी गई
इस अवसर पर प्रधान आरक्षक श्री गिरीश तिवारी नगर सेना श्री मालिक राम धुर्वे श्याम दास मानिकपुरी जलेश धुर्वे रतन धुर्वे उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वारिका यादव के द्वारा किया गया व बड़ी संख्या में बच्चों भी सामिल रहे।

*जलेश ध्रुवे की खबर*

Post a Comment

0 Comments