उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कवर्धा में लगा कैंसर जांच शिविर
रायपुर से पहुंचे विशेषज्ञ, 39 मरीजों की हुई जांच
समय रहते पहचान से संभव है निदान
कवर्धा, 22 नवंबर 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष निर्देश एवं उनके निरंतर स्वास्थ्य-केंद्रित प्रयासों के परिणामस्वरूप जिला अस्पताल कवर्धा में प्रत्येक माह कैंसर जांच शिविर का नियमित आयोजन किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जिले में गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के लिए लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में संचालित यह अभियान ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला अस्पताल परिसर में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालको के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर पांडे द्वारा विभिन्न प्रकार के कैंसर से संभावित मरीजों की जांच की गई। कुल 39 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 15 मरीजों के परिणाम पॉजिटिव मिले।
डॉ. दिवाकर पांडे ने कहा कि कैंसर की शुरुआती अवस्था में पहचान और समय पर उपचार से मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने जागरूकता और नियमित जांच को बेहद आवश्यक बताया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र तुरे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देश पर आयोजित ये शिविर ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे आगामी शिविरों में अवश्य शामिल हों और अपनी स्वास्थ्य जांच समय पर करवाएं।
*क्षेत्रवार आंकड़े इस प्रकार—*
* बोडला : 02
* लोहारा : 03
* पंडरिया : 06
* कवर्धा : 25
* अन्य जिला : 03
शिविर में 6 मरीजों की मैमोग्राफी एवं 5 महिलाओं के पेप स्मीयर टेस्ट किए गए। कुल जांच में 27 पुरुष तथा 12 महिलाएं शामिल रहीं।
*कैंसर से बचाव के उपाय*
* तंबाकू, गुटखा और शराब का सेवन न करें।
* पौष्टिक एवं संतुलित आहार लें।
* नियमित व्यायाम और योग करें।
* तेज धूप से बचें तथा त्वचा की सुरक्षा करें।
* समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराएं।
* परिवार में कैंसर का इतिहास हो तो अतिरिक्त सावधानी बरतें।
*कैंसर के संभावित लक्षण*
* शरीर में असामान्य गांठ या सूजन।
* किसी घाव/अल्सर का लंबे समय तक न भरना।
* लगातार खांसी, गले में खराश या आवाज बैठना।
* मल–मूत्र की आदतों में परिवर्तन।
* असामान्य रक्तस्राव।
* भूख न लगना या वजन का कम होना।
* अत्यधिक थकान या कमजोरी महसूस होना।


0 Comments