Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की तेजी से हो रही मरम्मत

 



वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की तेजी से हो रही मरम्मत

कवर्धा शहर की सड़कों का हो रहा पैच रिपेयर


    कवर्धा, 6 नवंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों को गति दी गई है। वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त हुए मार्गों को दुरुस्त करने के लिए विभाग ने कवर्धा शहर के आंतरिक मार्गों से पेंच रिपेयर कार्य की शुरुआत कर दी है। बारिश में हुए गड्ढों के कारण आमजन को हो रही परेशानी अब दूर होती दिखाई दे रही है। ईई पीडब्लूडी श्री रंजीत घाटगे ने बताया कि विभागीय अमले ने तेज गति से कार्य प्रारंभ करते हुए दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रमुख मार्गों का पेंच रिपेयर कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ किए जा रहे हैं ताकि सड़कें मजबूत और टिकाऊ रहें।

Post a Comment

0 Comments