सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों ने लगाई एकता की दौड़
कवर्धा, 31 अक्टूबर 2025। देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित ’रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए। सद्भावना दौड़ शहर के प्रमुख मार्गों एवं प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा को सशक्त संदेश देते हुए उत्कृष्ट अनुशासन एवं जोश का प्रदर्शन किया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने ’रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लेते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ को प्रेरणादायक बताते हुए हरी झंडी दिखाई। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें राष्ट्र की अखंडता, सुरक्षा एवं सामूहिक एकजुटता के मूल्यों को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है। पुलिस विभाग सदैव समाज में समरसता, सुरक्षा एवं शांति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। इस आयोजन का उद्देश्य सभी को एकजुट होकर देश की प्रगति में योगदान देने और फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी, श्री आशीष शुक्ला, आरआई श्री महेश्वर सिंह, श्री पुषपेन्द्र सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी श्री योगेश कश्यप सहित जिला अधिकारी, स्वामी विवेकानंद एकेडमी के छात्रों ने भी एकता दौड़ लगाई।


0 Comments