कु. कविता धुर्वे को मिला 37959/- रुपए का आर्थिक सहयोग l
आज दिनांक -04.10.2025 दिन-शनिवार को छ.ग.अनु.जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ कबीरधाम से आदिवासी समाज की बेटी कविता धुर्वे पिता सीता राम धुर्वे कृषक मगरवाड़ा को बी.एड प्रवेश फीस हेतु आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ l
l जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की l
कविता धुर्वे का चयन बी एड कॉलेज बेमेतरा में हुआ है उनके माता पिता छोटे किसान है l उनका बड़ा भाई रायपुर में पी एच डी कर रहा है l दोनो का फीस जमा करने में असमर्थता जाहिर किए
संगठन ने संज्ञान में लेते हुए कु कविता को बी एड की फीस के लिए 37959/- सैतीस हजार नौ सौ उनसठ रुपए का सहयोग प्रदान किया गया l आज आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में कु कविता धुर्वे व उनके पिता सीताराम धुर्वे को संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति में मुंह मीठा कराकर गुलदस्ता भेटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिए l
उक्त अवसर पर तिरु आसकरण सिंह धुर्वे जिलाध्यक्ष छ ग अजजा शास.सेवक विकास संघ कबीरधाम, अंजोर सिंह सिदार जिला उपाध्यक्ष, रोहित धुर्वे जिला सचिव, कैलाश मंडावी जिला मिडिया, रामबिलास पोर्ते जिला कार्यकारिणी सदस्य , दिलीप कुमार धुर्वे ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा, सुरेन्द्र मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला, तिहारी लाल नेताम ब्लॉक उपाध्यक्ष कवर्धा, हुकमी चंद धुर्वे ब्लॉक कार्यकारिणी कवर्धा,उत्तम पोर्टे ब्लॉक पदाधिकारी पंडरिया के साथ सीता राम धुर्वे,धनीराम मेरावी,तुलसी धुर्वे,तुकाराम धुर्वे, देवराज धुर्वे, हेमा मरकाम,प्रांसी धुर्वे साक्षी धुर्वे आदि उपस्थित रहे l
भवदीय
आसकरण सिंह धुर्वे
छ ग अनु.जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ-कबीरधाम
0 Comments