कवर्धा में संत श्री श्री नामदेव जन्मोत्सव मानने का हुआ निर्णय
किसी से कोई चंदा नहीं लिए जाने का हुआ निर्णय
धूमधाम से नामदेव भवन में मनाया जाएगा जन्मोत्सव
छप्पन भोग भी बड़े मंदिर राधाकृष्ण में लगाया जाएगा
संत श्री नामदेव महाराज जी की 755वीं जयंती समारोह की घोषणा
संत परंपरा के तेजस्वी प्रकाश पुंज, भक्ति आंदोलन के महान संतसंत श्री नामदेव महाराज जी की 755वीं जयंती परम उल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया
है
01 अक्टूबर 2025 देव उठनी एकादशी संत श्री नामदेव महाराज जी के प्राकट्य के पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण बड़े मंदिर, कवर्धा में भगवान श्री बांके बिहारी जी को 56 भोग का प्रसाद, वस्त्र एवं श्रृंगार अर्पित किया जाएगा।
तत्पश्चात्, कुछ ही दिनों के अंतराल में संत श्री नामदेव सामाजिक भवन, भोजली तालाब, कवर्धा में तिथि निर्धारित कर एक दिवसीय जयंती उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के अंतर्गत पूजन, भक्ति-सत्संग, प्रवचन तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा,जिसमें जिले के समस्त नामदेव बंधु एवं भक्तजन सपरिवार सादर आमंत्रित होंगे
कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति जिले के समस्त नामदेव बंधुओ से अनुरोध करता है की श्री नामदेव महाराज जी की दिव्य शिक्षाओं और भक्ति परंपरा को स्मरण करें,और इस जयंती को श्रद्धा, सेवा एवं समर्पण के भाव से मनाएँ।
इस जयंती कार्यक्रम के आयोजन में जिले के नामदेव बंधुओ से किसी प्रकार का कोई
चंदा वसूली अथवा सहयोग राशी नही लेने का निर्णय लिया गया है यदि कोई स्वेच्छा से
सहयोग करना चाहे तो समाज के बैंक खाते के QR CODE पर कर सकते है
जय संत नामदेव महाराज जारीकर्ता
जय श्री विट्ठल सचिव नामदेव समाज कल्याण समिति
0 Comments