जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं-पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू
स्वास्थ्य विभाग पिपरिया की टीम ने किया “स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान“ का शुभारंभ
अतिथियों और जनप्रतिनिधियों ने टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण किट वितरित किया
आयुष्मान कार्ड व स्वास्थ्य जांच से मिला नागरिकों को लाभ
कवर्धा, 19 सितम्बर 2025। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारतवर्ष में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारीदृसशक्त परिवार अभियान“ का शुभारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री गोपला वर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग पिपरिया द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ “अतिथि देवो भवः” की थीम पर अतिथियों का सम्मान कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री घुरूवाराम साहू सहित जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की मंशानुरूप नगर पंचायत पिपरिया एवं शहर के जनप्रतिनिधियों द्वारा एक-एक क्षय (टीबी) मरीज को गोद लिया गया तथा उन्हें निक्षय पोषण आहार किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद चंद्रवंशी, बीईटीओ श्री एल.के. सोनी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल, सभापति श्रीमती नंदनी नंदा पाटिला, श्री लोकेश साहू, श्री प्रकाश चंद्रवंशी, श्री दिनेश चंद्रवंशी, पार्षद श्री दुर्गेश साहू, श्री नरेश साहू सहित नगर पंचायत पिपरिया, स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक पिपरिया की टीम, मितानिन प्रशिक्षक, महिलाएं एवं वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू ने “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत महिलाओं, बुजुर्गों एवं नागरिकों का निःशुल्क बीपी, शुगर जांच कर परामर्श दिया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया। कई हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए, जिससे वे केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री घुरूवाराम साहू ने महिलाओं के कल्याण हेतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद चंद्रवंशी एवं उनकी टीम के कार्यों की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद चंद्रवंशी ने उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह कहना है कि इस अभियान के जरिए वह देशवासियों को यह संदेश देना चाहते है कि जब घरों की नारियां स्वस्थ रहेंगी तब उनके घरें परिवारे भी स्वस्थ व सशक्त रहेगीं अर्थात् नारियां ही घरों परिवारों की रीढ़ की हड्डी व आधारस्तम्भ होती है, जब नारियां स्वस्थ रहेंगी तब उनका परिवार भी स्वस्थ और सशक्त रहेगा यही सुखी जीवन का आधार है।
0 Comments