Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ






 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ

जागरूकता बढ़ाने के लिए कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ और हांडी फोड़, रोचक खेलों का किया गया आयोजन 


कवर्धा, 19 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में इस अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विजय पाटिल, जनपद पंचायत श्रीमती बालका रामकिंनकर वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री नंद श्रीवास, मंडल अध्यक्ष श्री मोहन धुर्वे, जनपद सदस्य श्री नरेश चंद्रवंशी, श्रीमती बेबी सत्यवंशी, श्री चैन सिंह, श्री जस्सू पटेल सहित जनप्रतिनिधि व पार्षदगण, मितानिन समन्वयक, मितानिन ट्रेनर, मितानिन बहनें तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलने वाला यह अभियान महिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने बताया कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ और हांडी फोड़ जैसे रोचक खेलों का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्भवती माताओं को  चना, गुड व टीबी मरीज को निश्चय पोषण आहार एवं वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजपूत ने बताया कि नारी के स्वास्थ्य पर ही परिवार, समाज और आने वाले पीढ़ी का स्वास्थ्य निर्भर करता है यदि नारी स्वस्थ रहेगी तो परिवार मजबूत होगा और परिवार मजबूत होगा तो राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर होगा। इसलिए आइए  हम सब मिलकर इस अभियान को जन जन तक पहुंचाएं और एक स्वस्थ, सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर  श्री मानिक चंद्रवंशी, श्री शोभाराम निषाद, श्रीमती सी बिलौहा, श्रीमती गीता मेंरावि, श्रीमती विमला देवांगन, श्री एफ कलिहारी, श्री बाबूलाल गोंड, श्री सुनील बिश्नोई, श्री डीके बेरवंशी, श्री कमल जायसवाल, श्री नीतीश साहू, श्री शैलेंद्र त्रिवेदी, श्रीमती अल्पना राजपूत, श्री प्रियंकेश मानिकपुरी, श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती गायत्री मरकाम व समस्त अधिकारी कर्मचारी की सहभागिता रही।


अभियान के तहत दी गई प्रमुख जानकारियां


“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” कार्यक्रम में माहवारी स्वच्छता एवं महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल,  टीकाकरण एवं जननी सुरक्षा योजना की जानकारी, आयुष्मान कार्ड और वयवंदन योजना का लाभ, टीबी, कैंसर, बीपी, शुगर, सिकलसेल की जांच एवं रोकथाम, महिलाओं एवं बच्चों के पोषण से जुड़ी जानकारी, और  108 एवं 102 आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। 


जांच के आँकड़े 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में अभियान के दौरान ओपीडी 195, बीपी जांच 110, शुगर जांच 35, एएनसी जांच 48, टीबी स्क्रीनिंग 60, एक्सरे जांच 24, सिकल सेल जांच 33, परिवार नियोजन परामर्श 63 और 10 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments