परामर्श दात्री समिति की बैठक में सम्मिलित हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
स्वास्थ्य विभाग में लंबित मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष अशोक डहरिया जी ने परामर्श दात्री समिति के समक्ष निम्न विषय को अवगत कराया जिसमें से प्रमुख मांग यह है,विगत तीन वर्षों से विभागीय परामर्श दात्री समिति की बैठक नहीं हो पाई है जिस कारण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है परामर्शदात्री की बैठक आयोजित कराया जाए ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण विभाग स्तर पर ही किया जा सके। विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का इस वर्ष वरिष्ठता सूची जारी नहीं किया गया है अतः इस वर्ष का वरिष्ठता सूची जारी करने प्रमोशन करने की कार्यवाही करें ।
विभाग द्वारा उच्च शिक्षा हेतु अनुमति प्रदान करने प्रमोशन करने की कार्यवाही ।
जिला चिकित्सालय में कार्यरत जीवनदीप समिति कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर निर्धारित दर नहीं दिया जा रहा है महोदय जी से केवल 22 कर्मचारी जिला चिकित्सालय में कार्य किया जाता है उसको कलेक्टर दर पर भुगतान हेतु कार्रवाई करने के लिए मांग की गई। श्रीमती चित्रेखा वर्मा रेडियोग्राफर सी एच सी पिपरिया का वार्षिक वेतन वृद्धि की एरिया अपराप्त है इसे तुरंत भुगतान करने की मांग रखी गई । श्री नरेश कुमार सोनवानी वार्ड बॉय जिला चिकित्सालय कबीर धाम का प्रथम समय मान वेतन अब तक अप्राप्त है की नियुक्ति आदेश से इनका समय वेतनमान आदेश जारी करने की मांग रखी गई है। जिला चिकित्सालय कबीरधाम में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि में भेदभाव पूर्ण अनियमित भुगतान हो रही है जिसमें दोषी कर्मचारी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर निम्न अनुसार भुगतान के संबंध में जांच समिति गठित की गई थी जिसका रिपोर्ट संगठन को अप्राप्त है अतः जांच रिपोर्ट की प्रति संघ को प्रदान करने की मांग रखी गई। जिला चिकित्सालय कबीरधाम के आयुष्मान प्रोत्साहन राशि के पारदर्शी वितरण हेतु वितरित कैश की जानकारी प्रत्येक माह को संबंधित अधिकारी कर्मचारी को दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की वाद विवाद की स्थिति न बने । संबंधित सभी मांगो पर समिति द्वारा एवं मुख्यचिकित्सा अधिकारी द्वारा विभिन्न मांगों पर आदेश जारी करने एवं विचार कर आदेश जारी करने की सहमति जताई गई है समिति की बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए थे जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से श्री अशोक डहरिया जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में परामर्शदाता समिति के समक्ष संबंधित मांग पर सकारात्मक चर्चा हुई साथ में उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता सचिव श्री के के तिवारी जी जीवनदीप कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष श्री विकास कुर्रे जी नेत्र सहायक अधिकारी संघ से धीरेन्द्र शर्मा जी एवं अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।
0 Comments