Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

 



शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा शिक्षक दिवस पर शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में हुए शामिल 

उप मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट शिक्षकों को ज्ञानदीप एवं शिक्षादूत पुरस्कार से किया सम्मानित 

जिले के 70 सेवानिवृत्त शिक्षक और 20 विद्यालयों के प्राचार्य हुए अलंकृत


      कवर्धा, 5 सितंबर 2025। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जा रहे शिक्षक दिवस के अवसर पर कवर्धा में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रानी दुर्गावती चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच सेवानिवृत्त हुए 70 शिक्षकों को शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा सत्र 2024-25 में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले 20 विद्यालयों के प्राचार्यों का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट, श्री लोकचंद साहू, पार्षद श्री अजय ठाकुर, सतविंदर पाहुजा, श्री सुरेश दूबे, श्री आदित्य श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

       उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव हैं। शिक्षा केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि संस्कार और जीवन मूल्यों की धरोहर है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षक ही आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी शिक्षक का मार्गदर्शन और प्रेरणा होती है। शिक्षक केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहते बल्कि जीवन जीने की कला और आदर्शों का भी संचार करते हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और शिक्षकों को सम्मान देने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई पीढ़ी को प्रतिस्पर्धी युग में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का बीजारोपण केवल शिक्षक ही कर सकते हैं। कार्यक्रम में जिला‌ शिक्षा‌ अधिकारी श्री एफ‌. आर.वर्मा‌ एवं सहायक‌ संचालक श्री‌ यू.आर.चन्द्राकर‌ , श्री डी.जी.पात्रा एवं एम.आई.एस.प्रशासक श्री सतीश यदु, डी.एम.सी.श्री नकुल पनागर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कवर्धा श्री संजय जायसवाल सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी, शिक्षा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

      मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षादूत पुरस्कार प्राप्त करने वालों में श्रीमती रानी शर्मा, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मैनपुर, श्री प्रदीप कुमार चंद्रवंशी, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चुचरूगपुर, श्रीमती मधुलिका शर्मा, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पालीगुड़ा, श्रीमती योगिता पटेल, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव, श्री कैलाश मरावी, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बड़ा चारभाटा, श्रीमती ज्योति मंडावी, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला लाखाटोला, श्रीमती ललिता मेरावी, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला जीताटोला, श्री उमेश कुमार, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बोदलपानी, श्रीमती धनेश्वरी परते, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला दरई, श्री झाड़ूराम साहू, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला तिलईभा, श्रीमती बिंदू राजपूत, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सिरमाडबरी तथा श्रीमती प्रतीमा शर्मा, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला दलपूरूवा शामिल हैं। इसी तरह ज्ञानदीप पुरस्कार 2025 से श्री लेखराम जायसवाल, शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, श्री सौरभ श्रीवास्तव, शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ौदाकला और श्रीमती विद्या साहू, शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घुघरीकला को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments