किसान श्री अनुजराम साहू को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से मिल रहा आर्थिक संबल
समय पर मिली आर्थिक मदद बनी खेती किसानी में आया मजबूती, किसान आत्मानिर्भरता की ओर बढ़ा रहे कदम
कवर्धा, 5 सितंबर 2025। एक एकड़ जमीन, सीमित संसाधन और अटूट मेहनत से कवर्धा जिले के ग्राम चिल्हाटी के छोटे किसान श्री अनुजराम साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की मदद से संघर्ष को सफलता में बदल दिया है। कभी कर्ज के बोझ और पैसों की तंगी से जूझने वाले अनुजराम आज आत्मविश्वास के साथ खेती कर रहे हैं। किसान सम्मान निधि योजना से मिली आर्थिक मदद ने न केवल उनकी खेती की लागत कम की, बल्कि घर-परिवार की जरूरतें भी पूरी कीं। अब वे अपने परिश्रम और सरकारी सहयोग से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल बन रहे हैं।
किसान श्री अनुजराम बताते हैं कि पहले वे बीज, खाद और दवाइयों की व्यवस्था के लिए अक्सर कर्ज लेते थे। ब्याज चुकाना अलग बोझ था। इस स्थिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उनके जीवन में संजीवनी बनकर आई। योजना के अंतर्गत उन्हें सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलने लगी, जिसे तीन किस्तों में सीधे उनके खाते में जमा किया जाता है। अब तक उन्हें 20 किस्तें मिल चुकी हैं, यानी 40 हजार रुपये। इस राशि ने न केवल उनकी खेती को नई दिशा दी, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास भी भरा है। उन्होंने बताया कि मिली हुई राशि का समय-समय पर बीज, खाद और अन्य कृषि कार्यों में उपयोग किया। इससे खेती की लागत घटी और उत्पादन में वृद्धि हुई। पहले जहां वे खर्च के बोझ से जूझना पड़ रहा था, वहीं अब योजना की मदद से समय पर खेती-किसानी के काम निपटाने लगे हैं।
श्री अनुजराम ने कहा कि यह योजना हम जैसे छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। साल में तीन किस्तें मिलने से खेती-बाड़ी के कार्य सरल हो जाते हैं। घर-परिवार की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं। सरकार की इस पहल से हमें बड़ा सहारा मिला है। योजना की वजह से जीवन स्तर सुधरा है। अब परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं। बच्चों की पढ़ाई, घर-परिवार का भरण-पोषण और खेती-किसानी सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से चल रहे हैं। इससे समाज में उनका सम्मान भी बढ़ा है। श्री अनुजराम साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि योजना ने छोटे किसानों को आर्थिक संबल ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की नई राह दी है।
आज अनुजराम साहू आत्मविश्वास से खेती कर रहे हैं और अपनी मेहनत से परिवार की आजीविका चला रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उनके लिए सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं बल्कि सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की राह बनी है। यह कहानी छोटे किसानों के लिए प्रेरणा है कि वे मेहनत और सही अवसर से अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
0 Comments