कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने दी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की जानकारी
कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की राह हुई आसान, जिला अस्पताल की सेवाएँ लगातार बेहतर
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा – जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए ठोस पहल
कवर्धा, 2 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले में स्वीकृत नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति एवं राज्य शासन द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मिल रही सभी स्वीकृत और प्रगति सहित जिला अस्पताल की सेवाओं के विस्तार पर विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल कवर्धा की क्षमता 100 बिस्तरों से बढ़ाकर 220 बिस्तरों तक की जा रही है, ताकि 50 एमबीबीएस सीटों के लिए आवश्यक एनएमसी मानकों को पूरा किया जा सके। वर्तमान में 170 बिस्तरों की सुविधा है, जिसे शीघ्र ही 220 तक अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 40 एकड़ भूमि आवंटित की गई है और 306 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो जाएगी, इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब दिए एवं जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए मिले सुझाव पर अमल लाने के लिए आश्वासन भी दिए। कलेक्टर ने शिकायतों की जांच कराने के लिए कहा। पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र तुर्रे एवं सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव एवं डीपीएम श्रीमती अनुपमा तिवारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जिसके परिणाममूलक जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2024-25 में औसतन 478 मरीज प्रतिदिन ओपीडी में आ रहे थे, जो वर्ष 2025-26 में बढ़कर 563 हो गए हैं। इसी प्रकार भर्ती मरीजों की औसत संख्या 30 से बढ़कर 40 प्रतिदिन हो गई है। मेडिसिन, सर्जरी, आर्थोपेडिक, नेत्र, ईएनटी, स्त्री एवं प्रसूति, डेंटल, फिजियोथेरेपी, मानसिक स्वास्थ्य, कीमोथेरेपी, डायलिसिस, शिशु रोग, एनआरसी एवं एसएनसीयू जैसे विभागों की सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन सेवा शुरू होने को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जुलाई 2025 से प्रारंभ इस सुविधा के अंतर्गत अब तक 190 से अधिक मरीजों की जाँच हो चुकी है। इसके अलावा प्रतिमाह औसतन 1200 एक्स-रे, 750 अल्ट्रासाउंड और 32 हजार से अधिक पैथोलॉजी टेस्ट किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि डायलिसिस विभाग में 6 मशीनों से प्रतिमाह लगभग 380 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसी तरह वर्ष 2025-26 के अप्रैल से अगस्त तक 1403 प्रसव दर्ज किए गए हैं, जिनमें 568 सिजेरियन ऑपरेशन शामिल हैं। अगस्त माह में 345 प्रसव हुए, जो जिला अस्पताल कवर्धा के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि जनवरी से अगस्त 2025 तक 243 साँप काटने के मरीजों का सफल उपचार किया गया है। नियमित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से कैंसर, सोनोग्राफी और सिकल सेल जाँच भी लगातार हो रही है। ब्लड बैंक में अप्रैल से अगस्त 2025 तक 1298 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया और 1272 यूनिट रक्त मरीजों के उपचार हेतु उपयोग किया गया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन और प्रशासन का लक्ष्य है कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना और जिला अस्पताल की निरंतर प्रगति के माध्यम से कबीरधाम जिले के नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ उनके ही जिले में उपलब्ध कराई जा सके|
0 Comments