Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

 




क्रमांक 38 दिनांक 03.09.2025


अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार


कवर्धा।

वन विभाग कवर्धा ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी पंडरिया श्री सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया-पश्चिम श्रीमती पल्लवी गंगबेर के नेतृत्व में की गई।


जांच में पाया गया कि परिसर पंडरीपानी के कक्ष क्रमांक पी.एफ.-489 (वनपरिक्षेत्र पंडरिया-पश्चिम) में जग्गू राम पिता मिल्कु, जाति बैगा, निवासी ग्राम बाकी, तहसील बोड़ला, जिला कबीरधाम द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था।


आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 तथा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20758/12 दिनांक 14.08.2025 तैयार किया गया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


इस कार्रवाई में वन अमले के अधिकारियों और कर्मचारियों – तरुण वर्मा (प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल), विलास कुम्भकार (उपवनक्षेत्रपाल), सुनील सोनी (उपवनक्षेत्रपाल), विष्णु सिंह धुर्वे, सीमा टांडिया, अजीत कुमार पाल, तारकेश यादव, राम सिंह दीक्षित एवं वाहन चालक रामू निषाद का विशेष योगदान रहा।


वन विभाग का स्पष्ट संदेश है कि अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments