Header Ads Widget

Responsive Advertisement

किशोर न्याय और पॉक्सो एक्ट पर जागरूकता अभियान जारी

 



किशोर न्याय और पॉक्सो एक्ट पर जागरूकता अभियान जारी


मिशन वात्सल्य की टीम बच्चों को कर रही है जागरूक


कवर्धा, 01 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम) 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) 2012 पर आधारित निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती चंचल यादव के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम द्वारा ग्राम धमकी स्थित शासकीय हाई स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक श्री महेश निर्मलकर ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एक राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा है, जो 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन निःशुल्क रूप से उपलब्ध है। यह सेवा ऐसे बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता है। इसमें अनाथ, बेसहारा, लावारिस, घुमंतु, गुमशुदा, बाल श्रमिक और बाल विवाह से प्रभावित बच्चे शामिल है। कोई भी व्यक्ति 1098 पर कॉल कर इन बच्चों की सहायता के लिए संपर्क कर सकता है।

उन्होंने बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 और पॉक्सो एक्ट 2012 की मूल बातों की जानकारी दी, जिससे बच्चे अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग रह सकें। कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल धमकी के प्राचार्य श्री अरुणाभ झा, आरती यादव, शारदा निर्मलकर, सुपरवाइजर रामलाल पटेल, शिक्षिकाएं तथा स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments