Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खस्ताहाल व जर्जर बाईपास निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

  



खस्ताहाल व जर्जर बाईपास निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन


कवर्धा बाईपास सरकार की असंवेदनशीलता का प्रतीक: तुकाराम चन्द्रवंशी


कवर्धा। नगर के मिनीमाता चौक से होकर गुजरने वाले कवर्धा-रायपुर बाईपास की जर्जर तथा खस्ताहाल स्थिति को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया और शासन से इस बहुउपयोगी बाईपास का जल्द से जल्द नवीनीकरण कराए जाने की मांग की। गौरतलब है कि वर्षो पूर्व निर्मित  कवर्धा-रायपुर बाईपास मरम्मत एवं रखरखाव के आभाव एवं ठेकेदार की मनमानी और विभाग के अधिकारियों की उदासीनता में काफी जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है। स्थित ये है कि मार्ग जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे  निर्मित हो चुके हैं और लगातार हो रही बारिश के चलते इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा होकर सड़क अब तालाब में तब्दील हो चुकी है। जिससे न सिर्फ इस बाईपास गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है बल्कि बाईपास के अलग-बगल निवासरत लोगों और दुकानदारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि वे वर्षाकाल के पूर्व से इस जर्जर और खस्ताहाल मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग शासन-प्रशासन तथा संबंधित विभाग से करते आ रहे हैं। लेकिन मार्ग  निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद भी निर्माण कार्यप्रारंभ नहीं किया गया। जिसके कारण इस वर्षाकाल में लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि इस बाईपास की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इसमें पैदल चलना भी मुस्किल हो गया है। पूरा मार्ग कीचड़ तथा गड्ढो से पट गया है। बाईपास के किनारे दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदारों ने बताया कि मार्ग में इतने बड़े गड्ढे हो चुके है कि किसी भारी वाहन के इन गड्ढो से होकर उतरने पर गड्ढों में भरा बारिश का गंदा पानी उनके दुकानों तक पहुंच जाता है। इन हालातों में समझा जा सकता है कि लोगों को किस तरह की पेशानियां उठानी पड़ रही होंगी। इस गंभीर समस्या को ही लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बाईपास में निर्मित हो चुके गड्ढों में भरे पानी में बैठकर तथा हाथो में अपनी मांग से संबंधित तख्तियां रखकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द मार्ग निर्माण की मांग की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

प्रदर्शन के बाद कुंभकर्णीय नींद से जागा प्रशासन तत्काल किया मरमत कार्य प्रारंभ कर दिया है गड्ढे भरकर वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है मोहल्लेवासी राहत की सांस लिए

Post a Comment

0 Comments