डेंगू दिवस पर जनजागरूकता अभियान, प्रतियोगिताएं और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
कवर्धा, 22 मई 2025। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद, मॉडल एवं चित्रकला प्रतियोगिता, शैक्षिक कार्यशाला, जन-जागरूकता रैली तथा आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया गया। अभियान का उद्देश्य डेंगू की पहचान, रोकथाम एवं निदान के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा। इस वर्ष की थीम “जांचें, साफ करें, ढंकें डेंगू को हराने के उपाय” रही, जिसमें मच्छरों के प्रजनन रोकथाम पर विशेष बल दिया गया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. राज के मार्गदर्शन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सीएमएचओ कार्यालय परिसर में नीम, लेमनग्रास, करंज, अजवाइन जैसे मच्छर-रोधी आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया गया। डॉ. राज ने नागरिकों से अपील की कि ऐसे पौधे घरों में भी लगाएं। सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में डेंगू के कारण, लक्षण, जीवन चक्र, रोकथाम, जांच एवं उपचार संबंधी जानकारी दी गई। डेंगू की रोकथाम के लिए ‘ड्राय डे’ मनाने, पानी के स्रोतों को ढंकने, कूलर व टंकी की नियमित सफाई, मच्छरदानी उपयोग जैसे उपायों पर बल दिया गया। प्रतिभागियों से डेंगू के प्रकार, जांच और मच्छरों के जीवनचक्र जैसे विषयों पर प्रश्नोत्तर भी हुए।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में “क्या डेंगू की रोकथाम में जनजागरूकता, सरकारी प्रयासों से अधिक प्रभावी है” विषय पर प्रतिभागियों ने पक्ष-विपक्ष में विचार रखे। चित्रकला एवं मॉडल प्रतियोगिता में छात्रों ने मच्छर जनित रोगों की रोकथाम विषय पर रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। वार्ड स्तर पर निकाली गई जन-जागरूकता रैली में बच्चों ने “हर रविवार, मच्छरों पर वार” एवं “रुका पानी डेंगू की निशानी” जैसे नारे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वाद-विवाद में निशा झारिया प्रथम, ईशिका द्वितीय व केसर तृतीय रहीं। मॉडल प्रतियोगिता में देविका विलम प्रथम, रिया वानखड़े द्वितीय व दामिनी तृतीय रहीं। चित्रकला में सोमेश ने प्रथम एवं दामिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. राज ने नागरिकों से अपील की कि वे “जांचें, साफ करें, ढंकें” सिद्धांत को अपनाकर डेंगू की रोकथाम में भागीदार बनें।
0 Comments