क्र. 19/2025 दिनांक 17.05.2025
बंदरों की हत्या पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, जल्द ही चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा
दिनांक 13,05,2025 श्री हरीश कुमार चौहान गौ सेवक जीव सेवक संघ द्वारा दूरभाष से सूचना दिया गया कि ग्राम पंचायत कोसमंदा, तहसील सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा निर्दयता पूर्वक बंदरों की हत्या की गई है।
सूचना प्राप्त होते ही वन परीक्षेत्र सहसपूर लोहरा के वन अमला मौके पर जाकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। मौके पर छह बंदर मृत अवस्था में पाए गए जिसे वन विभाग के अमला द्वारा तत्काल शवों को अपने सुपुर्द में लेकर नियमानुसार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध जप्ती नामा तैयार कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20792 /09 दिनांक 13.05.2025 दर्ज कर विधिवत कार्यवाही करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया। जल्द ही कार्यवाही पूर्ण कर चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा।
0 Comments