Header Ads Widget

Responsive Advertisement

‘वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा अंतर्गत बंदर की हत्या करने वाले आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया‘‘

 




 क्र. 20/2025 दिनांक 24/05/2025


‘‘वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा अंतर्गत बंदर की हत्या करने वाले आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया‘‘

 



  दिनांक 22.05.2025 को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम दरिगंवा में कुछ बाहरी व्यक्तियों के द्वारा एयरगन का उपयोग कर बंदरो का शिकार किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही वन मण्डलाधिकारी, कवर्धा एवं उप वनमण्डलाधिकारी, सहसपुर लोहारा के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम को ग्राम दरिगंवा हेतु रवाना किया गया। 

  वन विभाग की टीम के द्वारा स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया जहां मौके पर एक नर बंदर मृत अवस्था में पाया गया। वन विभाग की टीम द्वारा मृत बंदर को अपने सुपुर्द में लिया गया। मौके पर एयर गन से बंदरो को मारने वाले 3 व्यक्तियों पकड़ा गया, जिनके नाम क्रमशः सरवन नट पिता सियाराम नट निवासी ग्राम धमकी, भारत नट पिता ईश्वरी नट निवासी ग्राम बम्हनी एवं युवराज नट पिता सरवन नट निवासी ग्राम धमकी है। 

  सभी अपराधियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय सहसपुर लोहारा लाया गया एवं अपराधियों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20792/10 दिनांक 22.05.2025 पंजीबद्व किया गया। अपराध कायम उपरांत सभी अपराधियों का मुचलका पर छोड़ा गया हैं। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments