क्र. 18/2025 दिनांक 14.05.2025
वन विभाग कवर्धा द्वारा आक्रामक बंदर का रेस्क्यू कर सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा गया
दिनांक 13.05.2025 को वन परिक्षेत्र पंडरिया पश्चिम के अंतर्गत ग्राम पांडातराई में एक आक्रामक बंदर द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने की सूचना प्राप्त होन पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) छत्तीसगढ़, रायपुर एवं मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त, दुर्ग से प्राप्त निर्देशानुसार श्री निखिल अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी कवर्धा के निर्देशन, श्री सुयश धर दीवान, उपवनमंडलधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन एवं श्रीमति पल्लवी गंगबेर, वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पश्चिम के कुशल नेतृत्व में बंदर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।
एक बंदर पिछले कुछ दिनों से आक्रामक हो गया था एवं आस पास के ग्रामीणों पर हमला कर नुकसान पहुंचा रहा था। उक्त बंदर ने एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आक्रामक बंदर को उसके साथी बंदरों द्वारा घायल भी कर दिया गया था।
आमजनो एव वन्यप्राणी बंदर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंदर का रेस्क्यू करने के लिए बिलासपुर से वेटनरी डॉक्टर श्री चंदन को बुलाया गया। वन विभाग की टीम एवं डॉक्टर चंदन द्वारा मिलकर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। डॉक्टर चंदन द्वारा बंदर का प्रारंभिक उपचार किया गया। उपचार उपरांत बंदर पुरी तरह से स्वस्थ पाए जाने पर उनके द्वारा फिटनेस प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। तदोपरांत बंदर को भोरमदेव अभ्यारण्य ले जाकर उसके सुरक्षित रहवास में छोड़ा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में श्रीमती शिखा झा (स.व.सं. प्रशिक्षु), पंडरिया पश्चिम में पदस्थ संतोष नेताम, शिवकुमारी जोशी , सुनील सोनी, रामकुमार दीक्षित, विनोद भास्कर, अजीत पाल, जितेन्द चंद्राकार, विष्णु धुर्वे, मनोज कुमार, बुनिफस इक्का, रवि मरकाम ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
0 Comments