Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 50 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे लिये सात फेरे

 



मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में  50 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे लिये सात फेरे


माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को वर्चुअली दिया आशीर्वाद, कहा हमारी सरकार हर परिवार की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध,

 


  कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत सिंघारी में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिले के बोडला विकासखंड के परियोजना तरेगांव जंगल  से आए कुल 50 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े  विवाह के लिए 50000 रुपए व्यय किया  जाता है। जिसमें 35,000 रुपये की प्रोत्साहन स्वरूप उनके बैंक खातों में प्रदान की गई। इसके अलावा, विवाह आयोजन की भव्यता बनाए रखने के लिए प्रत्येक जोड़े को 7,000 रुपये श्रृंगार सामग्री और 8,000 रुपये विवाह आयोजन व्यय किया जाता है । 

 सामूहिक विवाह कार्यक्रम माननीया श्रीमती बाल्का रामकिंकर वर्मा जनपद अध्यक्ष बोडला  के मुुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में श्री नन्द श्रीवास जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला,श्री रामकिंकर वर्मा जी, श्री नितेश अग्रवाल जी उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम, श्री विदेशी राम धुर्वे जी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती ललिता रूप सिंह धुर्वे जी सदस्य जिला पंचायत, श्री लोकचंद साहू जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, श्री रमेश कुमार मरावी सदस्य जनपद पंचायत बोड़ला, श्रीमति बोधिनी हरिचंद मेरावी जी सदस्य जनपद पंचायत बोड़ला , श्री नीतेश पात्रे जी सदस्य जनपद पंचायत बोड़ला, श्री विष्णु बैगा जी सदस्य जनपद पंचायत बोड़ला ,श्री लव कुमार निर्मलकर जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, श्री मोहन धुर्वे जी मंडल अध्यक्ष बोडला, श्री अमित वर्मा जी युवाध्यक्ष मंडल बोडला,श्री नरेश चंद्रवंशी जी पूर्व जनपद सदस्य , श्रीमती सरिता भास्कर जी सरपंच ग्राम पंचायत सिंघारी तथा  अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।

    उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को आषिर्वाद देते हुये कहा कि बेटियों का सम्मान और उनका सुरक्षित भविष्य ही समाज की उन्नति का आधार है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की इस सोच को दर्शाती है कि हर बेटी का विवाह पूरे सम्मान और गरिमा के साथ हो छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है कि बेटियों को सुरक्षित और सुखद भविष्य देना है ।

 इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 15 वर्ष पूर्व की थी, और वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह और सशक्त रूप में आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर नवविवाहित जोड़े को 35,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि वे अपने नए जीवन की बेहतर शुरुआत कर सकें। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। महिला स्व-सहायता समूहों को 2.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। 

  कार्यक्रम में माननीय लोकचंद साहू जी, विदेशी राम धुर्वे जी, नीतेश अग्रवाल जी, नन्द श्रीवास जी, रामकिंकर वर्मा जी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया, जिनकी दूरदृष्टि और जनहितैषी सोच से यह योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की समाज कल्याणकारी नीतियों का प्रमाण है, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिली है और बेटियों के सम्मानजनक विवाह का सपना साकार हुआ है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को सुखमय, समृद्ध और मंगलमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी ।

 महिला बाल विकास विभाग की ओर से श्री नमन देशमुख परियोजना अधिकारी  तरेगांव जंगल ने सफल आयोजन के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। 

    कार्यक्रम में सम्मानीय गणमान्य अतिथियों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण, जिनमें जिला कार्यक्रम अधिकारी आनन्द तिवारी, श्रीमती विवेका हैरिष, श्री बृजेष सोनी, कौषलेष देवांगन , प्रबंधक विषेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण सत्यमित्र शास्त्री अधीक्षक संतोष ठाकूर,सहायक ग्रेड 2 हुलेश धुर्वे,अविनाष सिंह परामर्षदाता, श्रीमती श्यामा धुर्वे महेष निर्मलकर, समस्त पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) श्रीमती धनेश्वरी कश्यप , सुश्री करुणा वर्मा , सुश्री  जिज्ञासा देवांगन, सुश्री माया बारगाह , ऑपरेटर लालू मरावी, हेमारायण राज पुत , रामाधार, दिनेश, संजू, मुकेश आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता सहायिका ग्रामीणजन समाजसेवी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य कर्मचारीगण भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments