Header Ads Widget

Responsive Advertisement

‘‘वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल ने लिया वनमंडल कवर्धा का प्रभार‘‘

 




 क्र. 15/2025 दिनांक 01/05/2025


‘‘वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल ने लिया वनमंडल कवर्धा का प्रभार‘‘

 

  छ.ग. शासन के स्थानांतरण आदेश के तहत् आज दिनांक 01.05.2025 को श्री शशि कुमार (भा.व.से.) के द्वारा कवर्धा वनमंडल, कवर्धा का संपूर्ण प्रभार श्री निखिल अग्रवाल (भा.व.से.) को सौंपा गया। 

  श्री निखिल अग्रवाल (भा.व.से.) 2021 बैच के अधिकारी है जिनका जशपुर वनमंडल से कवर्धा वनमंडल में वनमंडलाधिकारी के पद पर स्थानांतरण हुआ है। श्री शशि कुमार (भा.व.से.) वनमंडलाधिकारी जशपुर वनमंडल, जशपुर का प्रभार ग्रहण करेंगे। 

  वनमंडल परिवार के ओर से नये वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल (भा.व.से.) का स्वागत एवं श्री शशि कुमार (भा.व.से.) को भावभिनी विदाई दी गयी।

Post a Comment

0 Comments