उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में हुए शामिल
ग्राम लखनपुर और रवेली में भक्तिमय माहौल, श्रद्धालुओं ने लिया आध्यात्मिक लाभ
कवर्धा, 1 अप्रैल 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखनपुर और ग्राम रवेली में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कथा व्यास से आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं के साथ श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन के सद्गुणों, नैतिकता और आध्यात्मिक मूल्यों का मार्गदर्शन करने वाला दिव्य पवित्र ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिकता और संस्कारों का संचार होता है, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी धर्म और संस्कृति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होती हैं।
उन्होंने आयोजन समिति, परिवार जन, श्रद्धालुओं से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
*भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा आयोजन*
ग्राम लखनपुर और रवेली में चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। कथा के दौरान संगीतमय भजनों और प्रवचनों से माहौल भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने कथा व्यास के प्रवचनों को ध्यानपूर्वक सुना और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
ग्रामवासियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में विशेष योगदान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
0 Comments