Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपराधिक गतिविधियों पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी




चौकी दामापुर थाना कुंडा 

 दिनाक 28/06/24


अवैध रूप मवेशियों को पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक ठूस ठूसकर  भरकर कत्लखाना ले जाने वाले आरोपी बेदू उर्फ बेद राम साहू पिता गजाधर साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा गिरफ्तार हुआ


अपराधिक गतिविधियों पर चौकी दामापुर पुलिस  की लगातार कार्यवाही जारी 

        

  जिले के कप्तान डॉक्टर श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp विकास कुमार ,Asp श्री पुष्पेंद्र बघेल, Sdop श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si  विमल लवानिया चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा 

दिनाक 28/06/24 को सूचना मिल की एक व्यक्ति पिकअप वाहन क्रमांक CG 09 JC 3136 में अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूस ठूसकर  भरकर कत्लखाना ले   जा रहा है जिसकी तस्दीक हेतु  रवाना  हुए थे जहां पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति को ग्राम मौहामड़वा के लोगों द्वारा  पिकअप वाहन एवं व्यक्ति को रोककर रखे थे  जिसे  मौके में ही देहाती  नालसी पर से धारा छत्तीसगढ़  कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10,11, का अपराध पंजीकृत का विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी के कब्जे से  मौके में ही वहां पिकअप क्रमांक cg09 JC 3631 एवं पिकअप में भरे गाय बछड़े को जब तक कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी बेदू उर्फ बेद राम साहू पिता गजाधर साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा  को गिरफ्तार  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विमल लवानिया , सऊनि  निर्मल सिंह, प्र. आर बलदाऊ चंद्रवंशी, रघुनंदन चंद्रवंशी आर. सेवाकराम साहू , दिलीप लहरे, हेमंत चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments