जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने ली बैठक,
कांग्रेस सदस्यता महाअभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश
कवर्धा- शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने सुदूर वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक ली, जिसमें जिले में चल रहे सदस्यता अभियान एवं बूथ कमेटी गठन के संबंध क्षेत्र में विस्तार की विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से जिले में चल रहे सदस्यता की स्थिति को जाना।
क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नीलू का फूल माला से स्वागत किया, तत्पश्चात बैठक का शुभारंभ करने से पूर्व सभी ने भारत के चलचित्र पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय एवं कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
जिलाध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वह सदस्यता अभियान को गति देते हुए अधिक से अधिक लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के बारे में जानकारी देते हुए उनको लाभ पहुंचाते हुए कांग्रेस से जोड़ें जिससे कि पार्टी को और अधिक मजबूती मिल सके उन्होंने आगे कहा कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को सफल बनाते हुए जमीनी स्तर तक पहुंचाना है तो इसके लिए हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी मिलकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाते हुए उन के माध्यम से उनका और उनके क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण कराते हुए क्षेत्र का विकास करा कर उनको उन्नति के राह पर निरंतर आगे बढ़ाते रहना है जिससे उन सब का कॉन्ग्रेस सरकार के प्रति निष्ठा एवं विश्वास कायम रहे।
बैठक में जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के साथ जिला उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव ललित धुर्वे, परशु माठले, रमेश मेरावी, संतराम धुर्वे, रमेश राठौर, अंगात सिंग, नानुकलाल, साधु कोठारी, गणेश राज, सतीश कोठरी, गुड्डा खान, जीवन राठौर, ताराचंद जैन, कृष्णा पुसाम जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव, गोपाल चंद्रवंशी एव वनांचल क्षेत्र समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
0 Comments