Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विश्व हृदय दिवस‘‘ के अवसर पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन



कवर्धा, 01 अक्टूबर 2021। स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय, कबीरधाम के एस.एन.ए. यूनिट के द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभाग द्वारा ‘‘विश्व हृदय दिवस‘‘ के अवसर पर 29 सितम्बर 2021 को किया गया। छात्राओ द्वारा हृदय मे होने वाली बीमारियों के कारण एवं बचाव के विषय मे जानकारी विभिन्न प्रकार के रचनात्मक पोस्टर के माध्यम से दी गई।  कार्यक्रम की अध्यक्ष रही डॉ. श्रीमती भुनेश्वरी दास ने अपने संबोधन मे कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर मे, आज विश्व मे हृदय रोगो के प्रति जागरूकता, इसके रोकथाम एवं प्रबंधन मे भौतिक अवसंरचना के साथ-साथ डिजिटल अवसंरचना का उपयोग वर्त्तमान समय की मांग है। इस संदर्भ मे केन्द्र सरकार द्वारा 27 सितम्बर 2021 को पुरे देश मे प्रारंभ किये गये प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य अभियान के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। इस अभियान के स्तंभ यूनिक हेल्थ आईडी के महत्व को रेखांकित करते हुए नर्सिंग छात्राओ को इस अभियान को सफल बनाने मे अपनी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सहप्राध्यापक एवं एस.एन.ए. एडवाइजर श्रीमती शीजा, सह प्राध्यापक श्रीमती अमनदीप कौर, सहा. प्राध्यापक सुश्री पुनम इक्का, सहा. प्राध्यापक श्रीमती सुसन वेस्ली नल्ली एवं मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभाग के नर्सिंग शिक्षिका श्रीमती अर्चना खरसन, श्रीमती गुंजा यादव, श्रीमती मोना रानी तथा श्रीमती प्रमिला खलखो उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments