Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली ज़िंदगी: पक्के मकान का सपना हुआ पूरा, कच्चे मकान की परेशानियों से मिली मुक्ति

 



प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली ज़िंदगी: पक्के मकान का सपना हुआ पूरा, कच्चे मकान की परेशानियों से मिली मुक्ति


कवर्धा, 24 दिसंबर 2025/कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना पात्र परिवारों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का आधार बन रही है। योजना के तहत मिले आवास से न सिर्फ खुद के पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है बल्कि हितग्राहियों को न बरसात और कच्चे मकान की अन्य परेशानियों से मुक्ति मिली है। उनका जीवन पहले से अधिक स्थिर और सुरक्षित हुआ है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिले के ग्राम मझगांव निवासी हितग्राही श्री रामझुल गंधर्व प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए हैं। योजना के अंतर्गत सभी आवश्यक शासकीय प्रक्रियाएँ पूर्ण होने के बाद उनके नाम से पक्का आवास स्वीकृत हुआ, जो अब बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। श्री रामझुल गंधर्व ने बताया कि पहले उनका मकान कच्चा था, जिसमें बरसात के मौसम में छप्पर से पानी टपकता था। साथ ही बंदर, साँप और बिच्छू जैसे जीव-जंतुओं का डर हमेशा बना रहता था, जिससे परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पक्का आवास मिलने के बाद अब ये सभी समस्याएँ समाप्त हो गई हैं।


उन्होंने कहा कि अब वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सुरक्षित, स्वच्छ और सुखद वातावरण में रह रहे हैं। मजदूरी पर निर्भर आजीविका होने के बावजूद पक्का घर मिलने से परिवार का जीवन अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित हो गया है।

श्री गंधर्व ने यह भी बताया कि उनके परिवार को सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। उनकी पत्नी महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए श्री रामझुल गंधर्व ने कहा कि पक्का मकान का सपना सरकार की पहल से ही साकार हो सका है। आज उनका परिवार पक्के आवास में सम्मानजनक और खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments