समाज के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर नए चुनाव की मांग संबंधी घोषणा
समाज मात्र एक संगठन नहीं, बल्कि विचारधारा, संस्कार और अनुशासन का केंद्र होता है। समाज के नियमों का पालन कर सभी वर्गों को एक सूत्र में बाँधकर रखना अत्यंत चुनौतीपूर्ण तथा बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है। आज के समय में एक परिवार का नेतृत्व करना जितना कठिन है, समाज का नेतृत्व करना उससे भी अधिक दायित्वपूर्ण होता है। बीते वर्षों में अनेक चुनौतियाँ, मतभेद, परिस्थितियाँ और जिम्मेदारियों को मैंने नजदीक से देखा और समझा।
फिर भी, पिछले 14 वर्षों से समाज के जिलाध्यक्ष के रूप में मैंने अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा, ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ निभाने का प्रयास किया है। यदि मैं इतने वर्षों तक यह कार्य कर पाया हूँ, तो उसका संपूर्ण श्रेय समाज के सभी सदस्यों के प्रेम, विश्वास और सहयोग को जाता है।
मैं, अभिताब नामदेव, पिता स्वर्गीय श्री सुशील नामदेव एवं माता स्वर्गीय विद्याकिरण नामदेव, यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मेरे कार्यकाल में यदि कभी अनजाने में कोई त्रुटि, भूल या असुविधा किसी को हुई हो, तो मैं उसके लिए हृदय से क्षमाप्रार्थी हूँ। मेरे प्रयासों और मेरी नीयत के साक्षी मेरे भगवान हैं।
अब मैं चाहता हूँ कि समाज में नए नेतृत्व को आगे आने का अवसर मिले। इसी भावना से मैंने अपना जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा समाज के आदरणीय वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य श्री कैलाश नामदेव (जिला सचिव) को सौंप दिया है।
मैंने उनसे निवेदन किया है कि वे मेरे इस्तीफे को मान्य करते हुए आगामी जिले भर की होने वाली मासिक बैठक में नए जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कराएँ।
मेरी शुभकामनाएँ सदैव समाज की एकता, विकास और कल्याण के लिए रहेंगी।
– अभिताब नामदेव
जिलाध्यक्ष
नामदेव समाज कल्याण समिति (पंजी)


0 Comments