Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रबी फसलों की उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

 



रबी फसलों की उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

कवर्धा, 28 नवम्बर 2025। कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम ठाठापुर में 24 से 26 नवम्बर तक रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में आसपास के ग्रामों से 60 से 70 कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खोमलाल कौशिक रहे। विशेष अतिथि के रूप में सोसाइटी अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, पूर्व सरपंच श्री सुदेश सिंह, ग्राम ठाठापुर के सरपंच श्री गोपाल नेताम एवं श्री शत्रुहन कौशिक उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. एन.सी. बंजारा एवं डॉ. सी.पी. रहांगडाले द्वारा चना, गेहूं एवं मिलेट्स (श्रीअन्न) सहित अन्य रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक, बीज उपचार, उर्वरक प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण तथा जल प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री खोमलाल कौशिक ने कहा कि वैज्ञानिक तकनीक एवं आधुनिक कृषि विधियों को अपनाकर कृषक कम लागत में अधिक उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए प्राकृतिक खेती को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि इससे मृदा स्वास्थ्य, मानव एवं पशु स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में किसानों की शंकाओं का समाधान किया गया एवं प्राकृतिक व टिकाऊ कृषि अपनाने का संदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments