Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छत्तीसगढ़ में जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी

 



छत्तीसगढ़ में जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी


कवर्धा 17 दिसंबर 2025। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह भर्ती रैली दिनांक 10 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक केंद्रीय स्टेडियम धमतरी में आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 33 जिलों के पात्र उम्मीदवार भाग लेंगे। रैली के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं एवं 8वीं पास) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी।

उल्लेखनीय है कि सेना द्वारा 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित आगामी भर्ती प्रक्रियाओं में सम्मिलित होंगे। भर्ती रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट तथा उनके पंजीकृत ई-मेल पते पर भेज दिए गए हैं। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा।

किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए अभ्यर्थी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक स्थित सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर से दूरभाष क्रमांक 0771-2965212, 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि भारतीय सेना में चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है तथा चयन केवल योग्यता के आधार पर किया जाता है। अभ्यर्थियों को दलालों एवं किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

0 Comments