Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कवर्धा में 22 नवंबर को निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

 



उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कवर्धा में 22 नवंबर को निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन


बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएँ


कवर्धा, 19 नवंबर 2025। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर जिला अस्पताल कवर्धा में नागरिकों की स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 22 नवंबर 2025 शनिवार को निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आमजन को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेवाएँ प्रदान करेगी। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराने की दिशा में उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र तूरे ने बताया कि शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी) तथा बच्चेदानी के मुख के कैंसर की जांच (पेप स्मीयर) जैसी उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। जिले के सभी विकासखंडों से चिन्हित संभावित कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग कर उन्हें आवश्यक उपचार व्यवस्था एवं सतत् फॉलोअप से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य कैंसर के शुरुआती लक्षणों के प्रति जनसामान्य में जागरूकता बढ़ाना है। चिकित्सकों के अनुसार स्तन में गांठ, मुंह में अल्सर, लगातार खांसी, थकान, वजन में कमी, खून की कमी, गले में गांठ, निगलने में कठिनाई तथा असामान्य रक्तस्राव जैसे लक्षण कैंसर के संकेत हो सकते हैं, जिनकी अनदेखी न करने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ अवश्य लें और समय पर जांच कर निरोगी जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

Post a Comment

0 Comments