Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कबीरधाम में शिशु संरक्षण माह की शुरुआत

 



कबीरधाम में शिशु संरक्षण माह की शुरुआत


विटामिन-ए और आयरन सिरप से बच्चों को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच


कवर्धा, 29 अगस्त 2025। जिला कबीरधाम में आज से शिशु संरक्षण माह की शुरुआत हुई, जो 29 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक पूरे जिले में संचालित होगा। इस अभियान का शुभारंभ आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार तुरे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सलील मिश्रा, डॉ. हर्षित, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती लता शर्मा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन दीदियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस विशेष अवसर पर डॉ. तुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत 9 माह से 59 माह तक के बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाया जाएगा तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन एवं फोलिक एसिड सिरप की बोतलें वितरित की जाएंगी। जिले में लगभग 93,273 बच्चे विटामिन-ए और 98,759 बच्चे आयरन-फोलिक एसिड सिरप के हितग्राही हैं। इन सभी तक सेवाएँ स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानीन बहनों की मदद से पहुंचाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रतौंधी, बिटॉट स्पॉट, मोतियाबिंद और खून की कमी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाना है। शासन के निर्देशानुसार यह अभियान कुल दस सत्रों में संचालित होगा और प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएँ दी जाएंगी।

शिशु संरक्षण माह के दौरान बच्चों को विटामिन-ए सिरप हर छह माह के अंतराल पर पिलाया जाएगा। साथ ही आयरन फोलिक एसिड सिरप का वितरण, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों का वजन लेकर पोषण स्थिति का आकलन, अभिभावकों को संतुलित आहार की जानकारी और अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. तुरे ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने पाँच वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र अवश्य लेकर आएं।

Post a Comment

0 Comments