Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रैम्प योजना अंतर्गत उद्योग और बैंकर्स मीट का हुआ आयोजन

 



रैम्प योजना अंतर्गत उद्योग और बैंकर्स मीट का हुआ आयोजन


     कवर्धा, 01 अगस्त 2025। जिला प्रशासन कबीरधाम एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रैम्प योजना के तहत एमएसएमई क्षेत्र के तीव्र विकास हेतु उद्योग एवं बैंकर्स मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी, महिला उद्यमी, अग्रणी जिला प्रबंधक, विभिन्न बैंकों एवं विभागों के अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तथा डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे।

      बैठक में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा बैंक प्रबंधकों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बैंकों की ओर से वित्तीय सहायता, ऋण सुविधाएं एवं अन्य बैंकिंग सेवाओं से संबंधित विषयों पर जानकारी साझा की गई। उद्यमियों और बैंक अधिकारियों के बीच प्रत्यक्ष संवाद के दौरान उद्यमियों ने अपने व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को खुलकर रखा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ने संबंधित बैंक अधिकारियों को समस्याओं के समाधान और यथासंभव सहायता प्रदान करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा, जिससे उद्यमियों को लाभ मिल सके और जिले में स्वरोजगार एवं औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन प्राप्त हो।

Post a Comment

0 Comments