Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राजस्व समाधान शिविरों को बताया प्राथमिकता, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश

 



कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राजस्व समाधान शिविरों को बताया प्राथमिकता, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश


24 स्थानों पर आयोजित हो रहे विशेष राजस्व शिविर, हितग्राही योजनाओं की जानकारी और त्वरित लाभ देने पर जोर


कवर्धा, 29 जुलाई 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिले में राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन शिविरों में संबंधित राजस्व निरीक्षक और पटवारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और किसानों तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिविर तिथि की पूर्व सूचना प्रत्येक गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाए, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण जन शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें।

कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व शिविरों में विद्यार्थियों के शैक्षणिक कार्यों के लिए आवश्यक आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों को सरल प्रक्रिया के तहत तत्काल तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री मुक्त सूर्य घर योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और पात्र व्यक्तियों को तत्काल योजनाओं से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सिंचाई योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बड़ौदा खुर्द, जगमड़वा और घटोला जलाशयों सहित जिले की अन्य सिंचाई परियोजनाओं के लिए लंबित भू-अर्जन प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इसी बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, वहां की बाधाओं को तत्काल दूर कर निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कराया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने पर बल दिया और आवास स्वीकृति तथा निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों को शीघ्रता से पट्टा जारी करने के निर्देश दिए।

खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में भी कलेक्टर श्री वर्मा ने विशेष पहल करते हुए जिले में स्वीकृत 24 मिनी स्टेडियमों की समीक्षा की और जिन 5 स्थानों पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां शीघ्र कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से प्रोत्साहित करने के लिए जिले में खेल विकास समिति का गठन किया जाए, जो खेल आयोजन और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में कार्य करेगी।

कलेक्टर ने 25 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहे “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी ने बताया कि अभियान निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप प्रभावी ढंग से संचालित हो रहा है।

जिले में 24 स्थानों पर विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आसपास के विभिन्न पटवारी हल्का के ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। इन शिविरों की शुरुआत 23 जुलाई को बोड़ला से हुई। इसके बाद 25 जुलाई को पोड़ी, 28 को राजानवागांव, 29 को चिल्फी, 30 को तरेगांव जंगल, 31 को सहसपुर लोहारा, 1 अगस्त को सिल्हाटी, 4 को बीरेन्द्र नगर, 5 को ठाठापुर, 6 को बाजार चारभांठा, 7 को समनापुर, 8 को पिपरिया, 11 को नेवारी, 12 को मरका, 13 को दशरंगपुर, 18 को छिरहा, 19 को कुण्डा, 20 को दामापुर, 21 को मोहगांव, 22 को कुकदूर, 25 को कोदवागोड़ान, 27 को पंडरिया, 28 को बाद्यामुड़ा और 29 अगस्त को रमतला में शिविरों का आयोजन होगा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर डॉ. विनय पोयम, डॉ. मोनिक कौडों, श्री नरेंद्र पैकरा, श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री आर. बी. देवांगन,पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा एसडीएम, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments