Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

 




थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 26/06/2024 

अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही 

शासकीय आदेश का अवहेलना करने वाले युवको को भेजा जेल

धारा 151 जाफौ के तहत एक प्रकरण मे 03 आरोपी के विरूध्द की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  

             

                  श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स0 लोहारा प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है आवेदक के लिखित आवेदन जांच पर अनावेदक 01 मनोज चुतर्वेदी पिता लाला चतुर्वेदी उम्र  36 वर्ष 02. रमन चतुर्वेदी पिता लाला चतुर्वेदी उम्र 32 वर्ष दोनो साकिन भैसबोड 03. मोहित मल्होतरा पिता लखन उम्र 26 वर्ष साकिन नरोधी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम आवेदकगण से वाद विवाद कर रहा था कि मेरे खिलाफ थाना मे रिपोर्ट किये हो कौन गवाही देता है बोलकर जोर जोर से चिल्लाने लगा पुलिस के समझाने पर भी नही माना मरने मारने की बात बोलने लगा और आक्रोषित हो गया मारपीट करने के लिए उतारू हो गया था अगर समय पर गिर0 नही किया जाता तो निश्चित ही कोई संज्ञेय अपराध करने का प्रबल संभावना को देखते अनावेदकगणो  को गिर0 करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नही होने से धारा 151 जाफौ0 मे गिरफ्तार कर अनावेदक को स्टेशन लाया गया पृथक से प्रतिबंधित करने हेतु अनावेदक सदर के विरूध्द धारा 107,116(3) जाफौ का इस्तगासा तैयार किया जाकर एस.डी.एम न्यायायल स0 लोहारा पेश किया गया ।

Post a Comment

0 Comments