Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अनफिट बसों पर की जा रही लगातार कार्यवाही




 अनफिट बसों पर की जा रही लगातार कार्यवाही


कवर्धा, 27 जून 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने परिवहन विभाग को नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी स्कूल बसों का जांच करने के निर्देश दिए है।  जिला परिवहन अधिकारी श्री एमएल साहू ने बताया कि आज परिवहन विभाग से परिवहन निरीक्षक श्री आर सी कुंजाम के द्वारा स्कूलो में संचालित स्कूल बसों की जांच की गई। जिसमें 1 अनफिट स्कूल बस को जब्त कर पुलिस थाना कवर्धा में सुरक्षित खड़ा किया गया था। उन्होंने बताया कि कमिया पाए जाने पर 4 स्कूल बसों पर मोटरयान अधिनियम के तहत 14 हजार  रुपए की चलानी कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments