मतगणना कार्य के सभी पहलुओं का गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे
निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण
मतगणना के लिए प्रायोगिक प्रशिक्षण 3 जून को किया जाएगा
मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित
मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 08 बजे होगी प्रारंभ
कवर्धा, 27 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले में 4 जून 2024 को सुबह 08 बजे से जिले के कृषि उपज मंडी समिति, बिलासपुर रोड़ कवर्धा में विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा के लिए डाले गए मतो की गणना (ईवीएम) कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की उपस्थिति में मतगणना कार्य के सफल संपादन के लिए आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण जरूरी है। उन्होंने मतगणना अधिकारियों को सभी तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण लेने कहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि 03 जून 2024 शाम 04 बजे कृषि उपज मंडी समिति, बिलासपुर रोड़ कवर्धा मतगणना स्थल में प्रायोगिक प्रशिक्षण किया जाएगा, जिसमें सभी गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकों सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना तिथि को प्रातः 06 बजे मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं अनुशासन के साथ मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही मतगणना की बारीकियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण के जरिए विस्तार से जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में वीडियोग्राफी, रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम के खोले जाने, स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम का परिवहन, मतगणना हॉल की व्यवस्थाओं, मतगणना प्रक्रिया, अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के अभिकर्ताओं की उपस्थिति, परिणाम घोषणा प्रक्रिया आदि के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उनका शत-प्रतिशत् पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रशिक्षकों के द्वारा संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मीडियाकर्मियों को पहचान पत्र जारी किए जाने के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सिलिंग कार्य महत्वपूर्ण है तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करेंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मतगणना कार्य के लिए हैंड्स ऑन करके देखा तथा मतगणना कार्य के दौरान आने वाली शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा श्री आशीष अनुपम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा, मास्टर ट्रेनर एवं सहायक संचालक श्री एम के गुप्ता, मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद शुक्ला सहित गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक उपस्थित थे।
मतगणना की सभी प्राक्रियाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की रूप रेखा तैयार
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के लिए विधानसभावार मतगणना के लिए 21-21 टेबल लगाने की तैयारी की गई है। प्रत्येक टेबल के लिए एक मतगणना दल गठन किया गया है तथा पांच-पांच मतगणना दल रिवर्ज रखा गया है। इस प्रकार अन्य दल सहित 29-29 मतगणना दल का गठन किया गया है। प्रत्येक मतगणना टेबल के लिए एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक और इसके अतिरिक्त एक और माईक्रो ऑबर्जवर नियुक्त किया गया है। सात टेबल के लिए एक मतगणना अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्ति की गई है। इस प्रकार कवर्धा विधानसभा के मतगणना के लिए 03 अतिरिक्त सहायक मतगणना रिटर्निंग अधिकारी और पंडरिया विधानसभा के मतगणना के लिए 03 अतिरिक्त सहायक मतगणना रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है। दोनो विधानसभा के मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम मशीन को प्रत्येक टेबल तक लाने के लिए 01-01 चतुर्थ कर्मचारी की नियुक्ति की गई है तथा 05-05 कर्मचारी रिर्जव रखें गए है। इस प्रकार कुल 26-26 कर्मचारी की नियुक्ति की गई है।

0 Comments