कलेक्टर ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों पर अधिकारियों को जांच कर निराकरण करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 09 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में पहुचे बुजुर्ग अघनु को श्रवण यंत्र प्रदान कर उसके सुनने में हो रही समस्या का त्वरित निराकरण किया। जनदर्शन में पहुचे नगर पंचायत पिपरिया के लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग श्री अघनु ने आवेदन प्रस्तुत कर कलेक्टर को बताया कि उनकों सुनने में समस्या होती है। कलेक्टर ने बुजुर्ग अघनु की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लिया और समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए तत्काल उसे नया श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र मिलने के पश्चात बुजुर्ग अघनु ने कलेक्टर से कहा कि अब उसे सब सुनाई दे रहा है, उसने शासन-प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद भी कहा।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें। आज जन चौपाल में आए कवर्धा विकासखंड के ग्राम सिघनपुरी के ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने आवेदन दिया। श्री गजानंद भारद्धाज ने गन्ना विक्रय के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने तत्काल शक्कर कारखाना एमडी को जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments