स्वच्छता के लिए नपा ने खरीदी नाला मैन मशीन
स्वच्छता वाहन को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कवर्धा-स्वच्छता हेतु नगर पालिका परिषद कवर्धा ने एक नाला मैन मशीन क्रय किया। जिसका कलेक्टर कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने रवाना किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए एक नया स्वच्छता नाला मैन मशीन की खरीदी की है जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों ने आज किया। उन्होनें बताया कि इससे पूर्व भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु 20 नग ई रिक्शा, 04 नग ऑटो टिप्पर, टैक्टर, डम्फर, जेसीबी मशीन क्रय किया जा चुका है। जिसका शुभारंभ किया चुका है निश्चित ही स्वच्छता के क्षेत्र में इस वर्ष भी नगर पालिका कवर्धा अपना परचम लहरायेगा। कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने स्वच्छता क्षेत्र से जुडे स्वच्छता टीम को बधाई दी तथा उनके द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे अभूतपूर्व कार्य एवं छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा का नाम रौशन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।
*स्वच्छता वाहनों में हुआ इजाफा-ऋषि कुमार शर्मा*
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 2 वर्षो में 19 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया था जो अब बढ़कर 29 हो गये। इसी तरह ऑटो टिप्पर स्वच्छता वाहन की संख्या अब 10 से अधिक हो गया है अब जैसे जैसे वार्ड की सीमा बढ़ रहे है उसी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता हेतु नया नाला मैन मशीन वाहन क्रय किया गया है जो अब बड़े-बड़े नालों की सफाई हेतु कार्य करेगें। नगर पालिका में टैक्टर, ऑटो, जेसीबी, डम्फर सहित सभी प्रकार की स्वच्छता वाहन उपलब्ध है मानवबल की संख्या भी पर्याप्त है जिसके कारण स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका कवर्धा लगातार अपना परचम लहराते हुए पूरे भारत में अपना स्थान बना रहे है। इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण अपना महत्तवपूर्ण स्थान बनाये उसके लिए प्रयास करते हुए वाहन क्रय किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल,उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments