गुड़ फैक्ट्रियों में विनिमयन, श्रम कानूनों, गन्ना कृषकों के हित में संरक्षण के प्रवर्तन तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन
समिति आगामी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे
कवर्धा, 22 दिसम्बर 2022। कबीरधाम जिले में बड़ी संख्या में गुड़ फैक्ट्रियां संचालित है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने गुड़ फैक्ट्रियों में शासन की विभिन्न विधियों के विनिमयन, श्रम कानूनों, गन्ना कृषकों के हित में संरक्षण के प्रवर्तन तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री महोबे ने जिला स्तरीय समिति अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री इंद्रजीत बर्मन की अध्यक्षता गठित किया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने सदस्य के रूप में अनुविभागीय दंडाधिकारी कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा श्री पी.सी. कोरी, पंडरिया श्री डी.आर डाहिरे, बोड़ला श्री संदीप ठाकुर, श्रम पदाधिकारी श्री शोएब काजी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री डी.एल. पुषाम, राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त श्री शंकर सिंह जॉनसन, जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.पी.एस. दर्दी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार साहू और श्री अंकित गुप्ता को नियुक्त किया है। समिति आगामी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
0 Comments