पुतला दहन कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल का किसान विरोधी बयान के विरुद्ध पुतला दहन कार्यक्रम
*सम्माननीय साथियों*
---------------------------------------------
*कवर्धा* :- *कबीरधाम* जिले के सभी *कांग्रेस पार्टी* के कार्यकर्ताओं एवं जिले की सभी *किसान भाइयों* को सूचित किया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *श्री मोहन मरकाम जी* एवं कैबिनेट मंत्री श्री *मोहम्मद अकबर भाई* व कवर्धा जिला प्रभारी श्री डॉक्टर *थानेश्वर पाटिला* जी के निर्देशानुसार
*जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में खैरागढ़ विधान सभा चुनाव के चुनावी प्रचार कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिये गए किसान विरोधी बयान 2500 रु धान का समर्थन मूल्य दिये जाने से राज्य बर्बाद हो जाएगा बयान के विरोध में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन कार्यक्रम किया जाना है*
*दिनांक 03/04/2022*
----------------------------------------
*समय : शाम 4:00 बजे*
स्थान :- *सिग्नल चौक कवर्धा*
----------------------------------------
जिसमें कबीरधम जीले का समस्त किसान भाइयों, कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण, विधायक, सभी आयोग के सदस्य, सभी ब्लाक अध्यक्ष गण वरिष्ठजन,ज़ोन,सेक्टर,वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण , सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,नगर पालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पुर्व पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सेवादल,किसान कांग्रेस,झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यगण सादर आमंत्रित हैं, एवं आप सब की उपस्तिथि अनिवार्य है।
*टीकम शर्मा*
*सचिव*
*जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा*
0 Comments