स्व-सहायता समूह को वर्मी पैकेजिंग कर छायादार जगह में सुरक्षित रखने एवं चारागाह में नेपियर घास लगाने के लिए कहा
बहु-उपयोगिता केन्द्र का निरीक्षण कर स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद पापड़, ब्रेड, दोना-पत्तल का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए
कवर्धा, 13 अप्रैल 2022। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत रणवीरपुर में गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह को वर्मी खाद की अच्छी तरह छनाई कर साफ-सुथरा वर्मी पैकेजिंग कर छायादार जगह में सुरक्षित रखने एवं चारागाह में नेपियर घास लगाने के लिए कहा गया। उन्होंने परम्परागत गौठान का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने ग्रामवासी एवं महिला स्व-सहायता समूह की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वहाँ भी वर्मी टेंक, पानी एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा बहु-उपयोगिता केन्द्र रणवीरपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद जैसे पापड़, ब्रेड, दोना-पत्तल का अवलोकन कर तत्तसंबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समूह की आय में वृद्धि के लिए उपस्थित महिला स्व-सहायता समूह के 100 सदस्यों को सिलाई-कड़ाई प्रशिक्षण उपरांत गार्मेन्टस व्यवसाय से जोड़ने का पहल किया गया। उन्होंने सब्जी उत्पादन, दाल-मील, ऑइल मील मशीन स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। उद्यान विभाग को उक्त परिसर के खाली जगह में सब्जी-बाड़ी विकास के लिए निर्देशित किया गया। विदित हो कि ग्राम रणवीरपुर में “बिहान योजना अंतर्गत 40 स्व-सहायता समूह गठित है, जिसमें से 33 महिला स्व-सहायता समूह सक्रिय है। इस विजिट कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रा.यां.से.), उद्यान विभाग के अधिकारी, उप अभियंता बिहान अमला, ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव व महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएँ उपस्थित थी।
0 Comments