Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लरबक्की की कन्या आदिवासी आश्रम में लगाए जाएंगे नया समबर्सिबल बोर मशीन


लरबक्की की कन्या आदिवासी आश्रम में लगाए जाएंगे नया समबर्सिबल बोर मशीन

आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारी ने आश्रम का निरीक्षण किया, सभी समस्याओं का प्राथमिकता में होंगे निराकरण

कवर्धा, 04 फरवरी 2022। कबीरधाम जिले बोडला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र ग्राम लरबक्की के आदिवासी कन्या आश्रम का 3 फरवरी को सबेरे 10.30 बजे संबंधित विभाग के अधिकारी ने उपस्थित होकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। आदिवासी विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम लरबक्की में आदिवासी कन्या आश्रम एवं आदिवासी बालक आश्रम स्वीकृत सीट क्रमशः 50-50 है। दोनों आश्रम अगल-बगल संचालित है, दोनों में केवल बाउंड्रीवाल का विभाजन है। आदिवासी कन्या आश्रम में प्रभारी अधीक्षिका के रुप में (शिक्षक संवर्ग) श्रीमती अश्वनी मेरावी 17 दिसंबर 2015 से कार्यरत है एवं रसोईया चतुर्थ श्रेणी के पद पर श्रीमती आशा धुर्वे एवं श्रीमती काजल मसराम दैनिक वेतनभोगी कार्यरत है। निरीक्षण दिवस को अधीक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए शिक्षण सत्र 2021-22 में 45 प्रवेशित सीट के विरुद्ध 36 छात्राएं उपस्थित होने की जानकारी देते हुए सभी छात्राओं को बालक आश्रम शाला में पढ़ने जाना बताया गया। बालक आश्रम शाला में बालक आश्रम शाला के छात्र एवं कन्या आश्रम की छात्राएं तथा ग्राम के बच्चे कुल 125 विद्यार्थी अध्ययन करते है, मौके पर 115 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि 31 जनवरी 2022 को कन्या आश्रम का ट्यूबवेल, पंप जल जाने के कारण खराब हो गया था, उसी दिन शाम को अधीक्षिका सब्जी खरीदने बैजलपुर बाजार गयी हुई थी। अपरान्ह में लगभग 5 बज रहा था, बिजली बंद थी जिसके कारण बगल में स्थित आदिवासी बालक आश्रम के ट्यूबवेल से रसोईया एवं कुछ बच्चे पानी लाने गये थे। मौके पर टूय्बवेल मैकेनिक द्वारा बताए अनुसार पंप पूरी तरह खराब हो जाने के कारण नया समबर्सिबल पंप अधीक्षिका को दिलवाया गया। पंप लगने तक बालक आश्रम के ट्यूबवेल से पाईप द्वारा पानी का उपयोग भोजन एवं दीनचर्या के लिए किया जा रहा है। आदिवासी कन्या आश्रम में पर्याप्त पलंग, गद्दे, चादर, कंबल एवं उपयोगी सामान उपलब्ध है, किसी प्रकार की अव्यवस्था का आलम नहीं है।

Post a Comment

0 Comments